महाराजगंज, जनवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए जारी हुई अनंतिम मतदाता सूची के बाद आपत्तियों की भरमार है। जिले भर से 76 हजार से अधिक आपत्तियां आयी हैं। इन आपत्तियों व दावों को अधिकारी निस्तारण करने में जुटे हैं। जिन लोगों का नाम मतदाता सूची से कट गया है या नाम सूची में शामिल नहीं हो पाया है वह पंचायत चुनाव में मतदान से वंचित हो सकते हैं। जिले के सभी 882 ग्राम पंचायतों में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें तीन लाख नौ हजार 955 नए मतदाता बने हैं। वहीं दो लाख 24 हजार 580 मतदाताओं का नाम काटा गया है। इस प्रकार पांच वर्ष में कुल 85 हजार 375 मतदाता बढ़े हैं। प्रतिशत में देखा जाय तो पांच साल में 4.575 प्रतिशत मतदाता बढ़े हैं। मतदाता पुनरीक्षण कुल 19 लाख 52 हजार26 मतदाता हो चुके हैं। लेकिन कई ऐसे लोग हैं ...