बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रवीश गुप्ता ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2026 के लिए ग्राम पंचायतवार निर्वाचक नामावली तैयार होगी। इसके लिए वृहद पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी हो चुका है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत व केन्द्रवार नियुक्त बीएलओ 19 अगस्त से से घर-घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्य शुरू करेंगे। बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने ग्राम पंचायत के समस्त पुराने व नये मकानों में जाकर गणना कार्य करेंगे। त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतंत्र का आधार है। इसको सही बनवाना प्रत्येक ग्रामीण नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है। डीएम ने बताया कि जनपद की समस्त 1187 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण नागरिकों से अपेक्षा है कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली में उनके परिवार के ऐ...