अमरोहा, जनवरी 14 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले में राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। मतदाता 20 फरवरी तक अपने नाम जोड़ने या आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 21 फरवरी से 16 मार्च तक पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकरण प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण को लेकर संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। यह अधिसूचना आयोग द्वारा पूर्व में जारी 18 नवंबर 2025 की अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए जारी की गई है। आदेश के अनुसार अब पुनरीक्षण की अगली कार्रवाई नई समय सारिणी के अनुसार की जाएगी। पंचायत चुनाव को लेकर तैयार की जा रही मतदाता सूची पर दावे व आपत्तियां दर्ज करा...