एटा, दिसम्बर 23 -- अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनावों की मतदाता सूची में जारी कर दी गई। 569 ग्राम पंचायतों में अब 12 लाख दो हजार 199 मतदाता शामिल हुए है। जबकि वर्ष 2021 में हुए चुनाव के सापेक्ष मात्र 2652 वोट ही अधिक बन सके हैं। जबकि नए बनाए गए वोटों की संख्या एक लाख 83 हजार से अधिक है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में एक लाख 80 हजार से अधिक वोट का दिए गए। पंचायत चुनाव के लिए घर-घर शुरू हुए मतदाता अभियान के लिए जिले भर में 1080 बीएलओ तैनात किए गए थे। आठों ब्लॉक क्षेत्र की सभी पंचायतों में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया गया। राज्य चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची जारी की गई है। इसमें कुल मतों की संख्या 12 लाख दो हजार 199 बताई गई है। इन मतदाता सूचियों को तहसील और ब्लाकों पर चस्पा कर दिया गया है। 30 दिसंबर तक दावे आपत्तियां ली जाएगी। अंतिम मतदाता ...