अल्मोड़ा, जुलाई 27 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उन्हें मतगणना प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि 11 ब्लॉकों में 122 मतगणना टेबल स्थापित की जाएंगी। रविवार को उदय शंकर नाट्य अकादमी में हुए प्रशिक्षण में कुल 785 कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में उन्हें उन्हें मतगणना प्रक्रिया की संपूर्ण रूपरेखा, जिम्मेदारियों के विभाजन, गोपनीयता बनाए रखने, त्रुटिरहित गणना और परिणाम घोषणा की प्रक्रियाओं से अवगत कराया। प्रत्येक चरण का व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया। साथ ही बताया कि जिले के 11 ब्लॉकों में 122 मतगणना टेबल स्थापित किए जाएंगे और 35 मतगणना पार्टियां रिज़र्व रखी जाएंगी । प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक व चार मतगणना सहायक नियुक्त किए जाएंगे। कुल 157 मतगण...