लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी बुधवार को लखनऊ आए और अपने कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर विचार-विमर्श कर तय समय से पहले ही हाथरस के लिए रवाना हो गए। भारी बारिश के कारण लखनऊ के कोल्विन तालुकेदार कॉलेज में उनका कार्यक्रम रद्द हो गया जिसके बाद उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ और बुधवार की रात दिल्ली रवाना होने की बजाए दोपहर साढ़े तीन बजे ही सड़क मार्ग से हाथरस रवाना हो गए। इससे पहले जयंत चौधरी सुबह नौ बजे दिल्ली से अमौसी हवाई अड्डा पहुंचे, जहां रालोद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे आईआईएम रोड स्थित इमेजिन रिजॉर्ट, जॉगर्स पार्क सर्किल पहुंचे। वहां उन्होंने अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के स...