रामपुर, जुलाई 8 -- अपना दल एस की मासिक समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू की अध्यक्षता में पार्टी कैम्प कार्यालय पर हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष ने कहां सभी पार्टी पदाधिकारी सैक्टर व वूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करके पंचायत व विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। बैठक में जिला उपाध्यक्ष इक्तेदार अली, युवा जिला उपाध्यक्ष होवेंश कुर्मी, जिला महासचिव याकूब अली एडवोकेट, जिला सचिव हाजी महवूव,जिला कोषाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच ताज मोहम्मद, नगर अध्यक्ष टांडा अहमद नवी सैफी, विधानसभा अध्यक्ष स्वार शरीफ जमील, विधानसभा अध्यक्ष चमरऊआ महवूव अली पाशा,जोन अध्यक्ष स्वार ग्रामीण सत्यपाल लोधी,जोन अध्यक्ष चम...