बुलंदशहर, अगस्त 20 -- भारतीय जनता पार्टी के गंगानगर स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटें। जिलाध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर योजना बैठक का आयोजन किया गया। चुनाव की तैयारियों, संगठनात्मक रणनीतियों एवं बूथ स्तर पर मजबूती के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्पित प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीतेंगे। इन सभी तैयारी व रणनीति को लेकर सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों के योजना के अनुरूप जिम्मेदारी देकर सूचीबद्ध कर लिया गया है। इस अवसर पर जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष दीपक दूल्हेरा,अभय गर्ग, कुलदीप चौधरी, शंभू...