फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण के लिए मंगलवार को विकास भवन के एनआईसी सभागार में मास्टर ट्रेनरों को द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया। इसमें मुख्य विकास अधिकारी ने उनके साथ नवीन जानकारी साझा कीं। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि बीएलओ को गणना पत्रक की दो प्रतियां बनानी होंगी। एडीएम नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता ने निर्वाचक के अर्हता एवं अनर्हता पर चर्चा की। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्रदान की। मुख्य प्रशिक्षक अश्वनी कुमार जैन ने कहा कि बीएलओ को निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के लिए दिए गए क्षेत्र में घर-घर जाकर पुनरीक्षण का कार्य करना है। सीडीओ ने परिवर्धन सूची, संशोधन सूची और विलोपन सूची के संलग्नक 16, 17 और 18...