अमरोहा, जुलाई 20 -- जिले में पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। ग्राम पंचायतों में आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया की अक्तूबर से शुरू होगी। पुरानी नियमावली से वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर ही सीटों पर आरक्षण निर्धारित किया जाएगा। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित विभिन्न पदों पर आरक्षण निर्धारित किया जाएगा। पुरानी नियमावली से वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर ही सीटों पर आरक्षण निर्धारित किया जाएगा। अमरोहा नगर पालिका के सीमा विस्तार के चलते 21 ग्राम पंचायतें कम हुई हैं और अब ग्राम पंचायतों की संख्या घटकर 576 हो गई है। इससे पिछली बार की अपेक्षा इस बार ग्राम प्रधानों की संख्या भी कम हो जाएगी। गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग और पंचायती राज विभाग ने पंचायत चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दि...