फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पंचायत चुनाव की आहट के बीच पंचायत सचिव विकास कार्यौ के लिए आए बजट को खर्च करने में कंजूसी कर रहे हैं। सचिव किसी तरह से रिस्क नही लेना चाह रहेहैं जबकि प्रधान बजट को खर्च कराने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। यही वजह है कि जनपद में 16 ग्राम पंचायतों में अभी भी भारी भरकम बजट डंप पड़ा है। प्रशासनिक स्तर से अवशेष पड़े बजट को खर्च करने की हिदायतें भी दी गयी हैं। प्रशासन की ओर से इसे लापरवाही माना जा रहा है। जनपद में ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त और पंचम राज्य वित्त से अधिकांश धनराशि आवंटित होती है। पूरे पांच साल तक ग्राम पंचायतों में प्रधानों और सचिवों ने मनमाने तरीके से धनराशि को खर्च करने में कोई कसर नही छोड़ी। अब जबकि पंचायत चुनाव की आहट होने लगी है तो ऐसे में अब विकास कार्यो पर धनराशि खर्च करने...