विकासनगर, जून 28 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट से लगी रोक हटने के बाद राज्य निर्वाचन ने चुनाव के लिए नई तिथियां घोषित कर दी हैं। दोबारा चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद एक बार फिर पछुवादून में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों की सरगर्मी तेज हो गई है। इसके साथ ही निवर्तमान जनप्रतिनिधियों ने भी दूसरे कार्यकाल को लेकर जनता के बीच अपनी दावेदारी शुरू कर दी है। बीते एक सप्ताह से ठप पड़ी पंचायत चुनाव की गतिविधियां प्रशासनिक स्तर पर शुरू होने के साथ ही गांव की गलियों में चुनावी आहट सुनाई देने लगी है। क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का आगमन शुरू हो गया है। निवर्तमान जनप्रतिनिधि तो जनता के बीच जाकर उनसे पुराने गिले शिकवों को भूला कर दोबारा जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं। खासक...