देवरिया, दिसम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। वर्ष 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर नजर ग्राम पंचायतों में बृहद मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करने के उपरांत मंगलवार को अनंन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। सूची प्रकाशन के बाद जिले के 16 विकास खंडों में कुल लगभग 23 लाख 93 हज़ार मतदाताओं की संख्या है। प्रकाशित सूची पर 24 से 30 दिसंबर तक दावा व आपत्ति कर सकते हैं। मंगलवार को प्रकाशित अनंन्तिम मतदाता सूची में जिले के 16 विकास खंडों में ब्लाकवार मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है। जिसमें गौरीबाजार विकास खंड में 2,02,706, तरकुलवा में 90,144, देवरिया सदर में 1,69,570, देसही देवरिया में 1,08,148, पथरदेवा में 1,46,206, बैतालपुर में 1,63,858, बनकटा 1,64,493, बरहज 1,19,072, भटनी 1,64,026, भलुअनी 1,57,605, भागलपुर 1,41,...