महाराजगंज, दिसम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत व अपर जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रशांत कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद मंगलवार को मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन कर दिया है। इसमें 19 लाख 52 हजार 06 मतदाताओं की सूची जारी की गई है। जारी मतदाता सूची पर 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आपत्ति ली जाएगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह फरवरी को किया जाएगा। इसमें कुल 19 लाख 52 हजार 06 मतदाताओं की सूची जारी किया गया है। इसमें पिछले पंचायत चुनाव 2021 के मुकाबले इस चुनाव में 4.574 फीसदी मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 19 अगस्त से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा था। इसमें एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वालों को...