हरदोई, जुलाई 16 -- हरदोई, संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव 2026 के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान की घोषणा किए जाने के साथ ही जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम)के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के वृहद पुनरीक्षण अभियान के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एडीएम) ने सभी तहसीलों में उप-जिलाधिकारियों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदारों को अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के रूप में नियुक्त कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया नामित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (पंचायत एवं नगरीय निकाय) में निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण अभियान के...