देहरादून, जून 21 -- देहरादून।अशासकीय स्कूलों के राजकीय मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षकों ने पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से शनिवार को अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। पीटीए शिक्षक सात अप्रैल से ननूरखेडा स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना दे रहे थे। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिजल्वाण, प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी के साथ मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षक संगठन के अयक्ष नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से धरना स्थगित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती से इस विषय में विस्तार से वार्ता हुई है। यदि पीटीए शिक्षकों को 31 जुलाई तक मानदेय की श्रेणी में नहीं लिया गया तो एक अगस्त से पुन: आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। आज धरना स्थल पर अनिल नौटियाल, विजय जगवाण, मुकेश सारंग, मनमोहन सिं...