बांदा, जनवरी 13 -- बांदा, संवाददाता। पंचायत व एमएलसी चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी। कांग्रेस कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने पदाधिकारियों के साथ आगामी सौ दिनों की कार्ययोजना के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने भाजपा पर मनरेगा व एसआईआर में गड़बड़झाला करने का आरोप लगाया है। सोमवार को कार्यालय में आयोजित वार्ता के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की अध्यक्षता में सांसद प्रियंका गांधी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सौ दिनों में कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में 30 से ज्यादा संवाद महापंचायत के माध्यम से कर योगी सरकार की असफलताओं को उजागर करेगी। 24 जनवरी से इसकी शुरुआत सीतापुर से होगी। मनरेगा बचाओ संग्राम शुरू किया जाएगा पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मन...