प्रयागराज, मई 26 -- अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के अकेले दम पर पंचायत चुनाव लड़ने के बयान को लेकर तेज हुई सियासी हलचल के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी बयान सामने आया। उन्होंने साफ कहा, भाजपा ने अभी यह तय नहीं किया है कि पंचायत चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे या अकेले। सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने सहयोगी दलों की बयानबाजी पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर कोई बातचीत नहीं हुई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा मुखिया मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। ...