बुलंदशहर, दिसम्बर 23 -- जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) की ओर से जनपद की सभी 946 ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) 2025 का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जनपद में शुद्ध मतदाताओं की संख्या 2202324 है। एडीएम (प्रशासन) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी (पंचायत) प्रमोद कुमार पांडेय ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में 18 नवंबर को अपीलों के निस्तारण के बाद मतदाता सूचियों को अंतिम रूप दिया गया। इसके बाद मंगलवार को जनपद स्तर पर सभी ग्राम पंचायतों की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई। बताया कि पंचायतों की अंतिम मतदाता सूची के आलेख कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय, बुलंदशहर, कार्यालय उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी (पंचायत), विकास खंड कार्यालयों एवं संबंधित मतदान केंद्रों पर प्रद...