नैनीताल, जुलाई 22 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। दो चरणों में होने जा रही पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया के लिए पुनर्मतदान की तिथि घोषित कर दी गई है। यानी 24 और 28 जुलाई को किन्हीं कारणों से यदि किसी क्षेत्र में मतदान नहीं हो पाएगा, तो वहां 28 और 30 जुलाई को पुनर्मतदान कराया जाएगा। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए समय सारणी निर्धारित की गई है, जिसके अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया गतिमान है। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा। बताया कि पंचायती राज नियमावली में आपात स्थिति में मतदान स्थगन का प्राविधान निर्...