मऊ, जुलाई 15 -- मऊ। राज्य निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम आने के बाद गांवों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरी निकाय प्रवीण मिश्र ने बताया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग से कार्यक्रम आ गया है। 18 जुलाई से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। आगामी 15 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अगले साल मई माह में पंचायत चुनाव प्रस्तावित है। चुनाव से पहले मतदाता सूची का प्रकाशन होता है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम 18 जुलाई से शुरू होगा। आ...