बिजनौर, अगस्त 3 -- जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम के नेतृत्व में नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण-2025 का कार्य शुरू हो गया है। 18 अगस्त से गणना कार्ड बनेंगे। तैयारियां शुरू हो गई है। गणना कार्ड में परिवार का ब्यौरा दर्ज होगा। उसी के आधार पर अनंतिम वोटर लिस्ट बनाई जाएंगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण-2025 की समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि एक मतदान केंद्र पर तीन हजार से अधिक मतदाता नहीं होंगे। पुनरीक्षण अभियान की अधिकारी निगरानी करेंगे और प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एक बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) नियुक्त किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम जसजीत कौर ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण-2025 का कार्य संवेदनशील है। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुसार 18 जुलाई 2025 से इस कार...