बुलंदशहर, जून 9 -- बुलंदशहर। पंचायत चुनावों में अभी लंबा समय है, मगर चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशियों ने जनता के बीच अपनी पैंठ बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। बूढ़े हों या जवान, सभी के हित को लेकर वह अफसरों के पास पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में भी भावी प्रत्याशी युवाओं को लाभ दिलाने के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। सबसे ज्यादा गांवों में बुजुर्ग व विधवा और दिव्यांग पेंशन बनवाने के लिए प्रत्याशी अफसरों के पास लिस्ट लेकर पहुंच रहे हैं। शासन की तमाम योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलाने के लिए प्रत्याशियों ने पूरा बीड़ा उठाया हुआ है। पंचायत चुनाव अगले वर्ष मई माह तक होने की संभावना है। जिले की बात करें तो यहां पर 946 ग्राम पंचायतों में प्रधान चुने जाने हैं। इसके अलावा 1325 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। गांवों में चुनावों ...