देहरादून, जुलाई 8 -- जिलाधिाकरी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बसंल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सड़कों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात को देखते हुए सड़कों पर यातायात बहाल रखने के लिए मैनपावर और मशीनरी बढ़ाएं। वैकल्पिक सड़क और पैदल रास्तों को भी सुचारू रखा जाए। इसके साथ ही मतदान दिवस के लिए विशेष प्लान तैयार करने को कहा है। डीएम ने चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारर्शिता के साथ संपन्न करवाने को कहा। निर्देश दिए कि निर्वाचन की सभी तैयारियों को त्रुटिरहित समयबद्धता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का भंली भांति अनुश्रवण कर निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाने को कहा। उन्होंने सभी पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, शौचाल...