अमरोहा, अगस्त 11 -- पंचायत चुनाव के मद्देनजर वार्ड पुनर्गठन पर आपत्तियों का निस्तारण कर रविवार को वार्डों की अंतिम सूची जारी कर दी गई। अफसरों के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के एक वार्ड में आंशिक बदलाव हुआ है जबकि बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्यों के वार्ड में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिपं सदस्य के 26, बीडीसी के 653, ग्राम पंचायत सदस्य के 6748 वार्ड पर पंचायत चुनाव कराया जाएगा। वार्डो की अंतिम सूची जारी होते ही पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हलचल बढ़ गई है। परिसीमन के बाद साल 2021 की तुलना में ग्राम पंचायत के 256 वार्ड, क्षेत्र पंचायत के 30 वार्ड व जिपं सदस्य का एक वार्ड कम हुआ है। जारी वार्डों की सूची पर 29 अगस्त से दो अगस्त तक आपत्तियां प्राप्त की गई। वार्डों की सूची पर 64 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं, जिसमें जिपं सदस्य के वार्ड पर 58 व...