बदायूं, दिसम्बर 24 -- बदायूं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 को लेकर निर्वाचन की गतिविधियां तेज हैं। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन कर दिया है। इसके बाद सभी तहसील ब्लाकों व कलक्ट्रेट के अलावा ग्राम पंचायत कार्यालय पर मतदाता सूची चस्पा कर दी गई है। जिसको लेकर किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति होती है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है। जिस पर निर्वाचन विभाग विचार करेगा। फिलहाल पंचायत चुनाव 2026 में होगा और जिस तरह से चुनाव लड़ने के लिए दावेदार तैयारी में हैं वैसे ही निर्वाचन भी अपनी विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा कर रहा है। मंगलवार 23 दिसंबर को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने जिले के सभी तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचकगण जानकारी सार्वजनिक कर दी। कि उत्तर प्रदेश पंचायत...