विकासनगर, जुलाई 2 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले दिन चार विकास खंडों में कुल 83 नामांकन दाखिल किए गए। इसके साथ ही कई दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे। जबकि कुछ दावेदार ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारियों से अपने दस्तावेजों की जांच कराने में लगे रहे। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही चारों ब्लॉक मुख्यालयों पर सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। बुधवार सुबह से ही नामांकन पत्र जमा करने और खरीदने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। सबसे अधिक 48 नामांकन विकासनगर ब्लॉक में किए गए। जिनमें से 23 वार्ड सदस्य, 19 प्रधान और छह नामांकन क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए गए। सहसपुर ब्लॉक में वार्ड सदस्य के लिए 11, प्रधान के लिए 10, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं, कालसी ब्लॉक में प्रधान पद पर नौ, क्षेत्र पंचायत पद ...