बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- बुलंदशहर। पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में डुप्लीकेट वोटर की जांच की गई। 3.68 लाख वोटर की जांच के दौरान 32898 मतदाता ऐसे पाए गए, जिनकी दो स्थानों पर वोट थी। ऐसे में इन वोटर को अधिकारियों ने डिलीट करा दिया है। जबकि 288326 वोटर वैध पाए गए हैं। अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी की जा रहीं हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में 368326 डुप्लीकेट वोटर की सूची तैयार की गई थी। तैयार सूची के आधार पर इन वोटर का सत्पायन कराया गया। सबसे अधिक सिकंदराबाद ब्लॉक क्षेत्र में 45263 और सबसे कम बीबीनगर ब्लॉक में 14243 डुप्टीकेट वोटर की जांच की गई। सत्यापन करते हुए टीम ने इन क्षेत्रों के कुल 32898 वोटर को डुप्लीकेट पाते हुए डिलीट कर दिया। जबकि जांच के दौरान 288326 वोटर को वैध घोषित...