मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में दावे आपत्तियां लेने का आज अंतिम दिन है। इसके बाद 31 जनवरी से निस्तारण होगा। छह फरवरी को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी। लगातार पंचायतों से आपत्तियां आ रही हैं। मंगलवार को आपत्तियों को एकत्र किया जाएगा इसके बाद 31 से निस्तारण शुरु होगा। एडीएम प्रशासन संगीता गौतम ने बताया कि पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का प्रकाशन 23 तारीख को किया गया था। इसके बाद तीस दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गईं। आपत्तियों का निस्तारण 31 से लेकर छह जनवरी तक किया जाएगा। उन्होने कहा कि सभी दावे आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद आगामी छह फरवरी को अंतिम सूची जारी की जाएगी। मुरादाबाद के आठ ब्लाकों की अलग अलग ग्राम पंचायतों से इस मामले में आपत्तियां आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...