कन्नौज, नवम्बर 14 -- कन्नौज, संवाददाता। अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों से पहले योगी सरकार ने ग्रामीण ढांचे को मजबूत बनाने के लिए विशेष विकास पैकेज जारी किया है। जिले की जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों और ग्राम पंचायतों को कुल 21 करोड़ 22 लाख 59 हजार 367 रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इस बजट के माध्यम से गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करते हुए विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा। जिससे ग्रामीण इलाकों में विकास की गति को रफ्तार मिलेगी। डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश ने बताया कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, नाली, पेयजल, रोशनी और स्वच्छता जैसी मूलभूत सेवाओं में तेजी से सुधार हो। ताकि विकास कार्यों का लाभ सीधा ग्रामीणों तक पहुंचे। पंचायत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह फंड पूरी तरह से ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार के ल...