हल्द्वानी, जुलाई 29 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। आगामी 31 जुलाई को जिले में प्रस्तावित पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज सभागार में दो पालियों में 1580 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण जिले के सभी 8 ब्लॉकों की मतगणना प्रक्रिया को सुचारू व त्रुटिरहित संपन्न कराने के लिए आयोजित किया गया। डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी ने बताया कि मतगणना के लिए जिले में कुल 316 मतगणना पार्टियां बनाई गई हैं। जिनमें प्रत्येक पार्टी में 5 कार्मिक तैनात किए गए हैं। प्रत्येक मतगणना टेबल में एक पर्यवेक्षक व चार मतगणना सहायक नियुक्त किए गए हैं। पहले व दूसरे चरण में 158-158 पार्टियों सहित रिज़र्व टीमों को मिलाकर कुल 1580 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें मतगणना की रूपरेखा, जिम्मेदारियों का विभाजन, गोपनीयता बनाए रखने, त्रुटिरहित...