हरदोई, जून 13 -- हरदोई, संवाददाता। शाहाबाद नगर पालिका क्षेत्र में 13 ग्राम पंचायतों एवं पाली नगर पंचायत क्षेत्र में एक ग्राम के नगर निकाय में विलय के बाद पंचायतों की स्थिति में बड़ा बदलाव हुआ है। शासन ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी के तहत निकायों के पुनर्गठन के पश्चात ग्राम पंचायतों एवं विकास खंडों की जनसंख्या का विवरण मांगा है। पंचायत राज निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जिला अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों और सहायक खंड विकास अधिकारियों (पंचायत) को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विकास खंडों की ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों की श्रेणीवार जनसंख्या का ब्योरा तत्काल उपलब्ध कराएं। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया यह जानकारी वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मांगी गई है, ताकि 2026 म...