लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) पंचायत चुनावों की तैयारी के लिए मंडल स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगा। इन सम्मेलनों की शुरुआत सितंबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडलों से होगी, जो क्रमवार पूरे प्रदेश के सभी मंडलों में आयोजित होगा। रविवार को पार्टी की कोर कमेटी की हुई बैठक में पंचायत चुनावों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। यह भी निर्णय लिया गया कि पंचायत चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के लिए एक पैनल प्रणाली अपनाई जाएगी। इस पैनल के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र से योग्य, सक्रिय और जनता के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए जिलाध्यक्षों को अभी से पैनल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामाशीष र...