एटा, दिसम्बर 31 -- एक सप्ताह तक चले दावे आपत्तियां रिकार्ड दर्ज की गईं। आठों ब्लॉक क्षेत्रों में 77 हजार से अधिक मामले में आए। इसमें 66 हजार अधिक दावे वोट बनवाने के लिए दिए गए हैं। बड़ी संख्या में वोट बनवाने के दावे के अधिकारियों ने जांच करने की टीम बना दी। एक सप्ताह में जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मतदाता सूची का प्रकाशन छह फरवरी को किया जाएगा। राज्य चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद दावे आपत्तियां मांगे गए थे। इसके लिए 30 दिसंबर की तारीख तय की गई थी। तीनों तहसीलों में दावे आपत्तियां देने वालों ऐसी कतार लगी कि तहसील में इसके लिए अलग से काउंटर बनवाने पड़े। देररात तक हुई प्रक्रिया के बाद सबसे अधिक दावे अलीगंज में प्रस्तुत किए गए। अलीगंज में 13 हजार से अधिक दावे प्रस्तुत किए गए। जबकि जैथरा ब्लॉक क्षेत्र में दस हजार से ...