बागपत, जून 24 -- शासन स्तर से पंचायत चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आगामी वर्ष 2026 के मई-जून में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए शासन ने सभी जिलों से वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर गांवों की आबादी की रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद पंचायती राज विभाग ने रिपोर्ट तैयारी करनी शुरू कर दी है। जिले की कुल 244 ग्राम पंचायतों की जनसंख्या करीब 12 लाख है। इसी जनसंख्या पर ग्राम पंचायतों का आरक्षण होने के आसार हैं, क्योंकि नई जनगणना जिले में अभी तक हुई नहीं है। निदेशक पंचायतीराज अमित सिंह द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों की श्रेणीवार संशोधित जनसंख्या उपलब्ध कराई जाए। जिससे समय रहते पंचायत चुनावों की तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। डीपीआरओ ने बताया कि जिले की सभी ...