रामपुर, दिसम्बर 13 -- पंचायत चुनाव में डुप्लीकेट पाए गए 2.36 लाख वोटरों की जांच का काम पूरा हो गया है। जांच में 1.96 लाख वोटर वैध पाए गए हैं, जबकि 28 हजार वोटरों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से डुप्लीकेट वोटरों में छांटे गए वैध मतदाता सूचियों की वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए इन दिनों मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण का काम चल रहा है। अगले साल प्रस्तावित पंचायत चुनाव के लिए जिलेभर में मतदाता सूचियों को अपडेट करने का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। सूचियों के अपडेशन के दौरान जिले में 2.36 लाख वोटरों की सूची प्रशासन को भेजी गई थी, जिनको डुप्लीकेट वोट बताते हुए जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया था। आयोग के आदेश पर प्रशासनिक अमले ने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान 2,36,002 मतदाताओं में से 1,96,620 मतदाता जांच...