एटा, दिसम्बर 29 -- पंचायत चुनाव के आपत्तियों का आज आखिरी दिन है। अंतिम दिन से एक दिन पहले सोमवार को तहसीलों पर बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच गई। लोग को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए पहुंचे थे। बढ़ती संख्या देख तहसील में ब्लॉक के नाम से काउंटर बना दिए गए। इनपर फार्म जमा करनेके लिए दिन भर भीड़ जुटी रही। मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद पंचायत चुनाव की डुगडुगी बच गई। राज्य चुनाव आयोग की ओर से अंनतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई थी। इसी साथ गांव की तैयारियां शुरू हो गई। सोमवार को तहसीलों में काफी भीड़ रही। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। धीरे-धीरे संख्या बढ़ती गई। तहसील सदर में ब्लॉक शीतलपुर, निधौली कलां, मारहरा ब्लॉकों के काउंटर बना दिए गए। काउंटरों पर फार्म जमा करने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई। हर कोई फार...