मेरठ, जुलाई 16 -- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण की तैयारी प्रशासन ने प्रारंभ कर दी है। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डा.वीके सिंह ने एडीएम प्रशासन को निर्वाचक निबंधन अधिकारी(ईआरओ) नियुक्त किया है। तीनों एसडीएम सहायक ईआरओ और तीनों तहसील के तहसीलदार को एडिशनल सहायक ईआरओ बनाया है। जिले के सभी 12 ब्लाक के बीडीओ को मतदाता पुनरीक्षण के लिए समन्वयक अधिकारी और एडीओ पंचायत को सहायक समन्वयक अधिकारी बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...