बागपत, अगस्त 2 -- जिलेभर की ग्राम पंचायतों में रहने वाले मतदाताओं को पंचायत चुनाव से पूर्व स्टेट वोटर नंबर (एसवीएन) दिया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के एपिक नंबर की तर्ज पर मतदाताओं की विशेष पहचान के लिए नौ डिजिट का नंबर जारी हो रहा है। किसी दूसरे स्थान पर जाने के बाद भी पंचायत चुनाव के लिए यह नंबर अपरिवर्तित रहेगा। नौ डिजिट के इस नंबर से मतदाता को एक यूनिक पहचान मिल सकेगी। इसी नंबर का प्रयोग भविष्य में सभी पंचायत चुनाव में किया जा सकेगा। एक गांव से दूसरे गांव में जाने अथवा गांव से शहर जाने पर भी यह नंबर नहीं बदलेगा। विधानसभा चुनाव के एपिक नंबर की तरह यह नंबर एलॉट किया जा रहा है। अभी तक मतदाता सूची में जो नाम दर्ज है, उन्हीं को एसवीएन जारी किया जा रहा है। पुनरीक्षण में जो नए नाम जुड़ेंगे, उन्हें बाद में एसवीएन जारी होगा। सहायक जिला निर्वाचन ...