पटना, जून 14 -- खुसरूपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के होनेवाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए है। अब प्रत्याशी इसी चुनाव चिन्ह का प्रचार कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मत डालने की अपील करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी नगर पंचायत, खुसरूपुर सह अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय ने बताया कि मतदान पर्ची की संवीक्षा और नाम वापस लेने के बाद शुक्रवार को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। 28 जून को होनेवाले चुनाव में प्रत्याशी इसी आवंटित चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल कर प्रचार-प्रसार करेंगे। एसडीओ ने बताया कि 30 जून को मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...