बागपत, अक्टूबर 27 -- प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है। जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से उसने जिलेभर के 22 असामाजिक तत्वों को छह माह के लिए जिला बदर किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने आगामी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि एक माह के भीतर 22 असामाजिक तत्वों को छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है। जिनमें अनस उर्फ अन्ना निवासी मुगलपुरा बागपत, खालिद निवासी मौहल्ला देशराज बागपत, अर्जुन निवासी माता कालोनी बागपत, अकरम, जावेद और इमरान निवासी मोहल्ला गायत्रीपुरम बागपत, कुलदीप निवासी अहेड़ा, हर्ष निवासी सिंघावली अहीर, राकिब निवासी गौसपुर, चांद निवासी अमीन...