रामपुर, दिसम्बर 12 -- पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं। शासन स्तर से पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण तय करने की रूपरेखा बनाई जा रही है। इसी क्रम में पंचायती राज विभाग से शासन ने पिछले वर्ष के आरक्षण को लेकर रिपोर्ट मांगी, जो यहां से तैयार करके शासन को भेज दी गई है। जिले में पूर्व की तरह 680 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। हालांकि, चुनाव आयोग से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सिर्फ लोगों में ही आरक्षण बदलने की चर्चा है। इससे गांवों की राजनीति के समीकरण भी बदलेंगे। वर्तमान प्रधान आरक्षण को लेकर परेशान हैं। जनता को भी इस बार सीट की श्रेणी बदलने का पूरा अनुमान है। इधर, पंचायत चुनाव को लेकर शासन ने पंचायती राज विभाग से पिछली बार के आरक्षण की स्थिति का ब्योरा मांग लिया। जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से आरक्षण का ब्योरा शासन को भ...