अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा पंचायत निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) संजीव रंजन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की प्रक्रिया जिले में 18 जुलाई से प्रारंभ होकर 15 जनवरी 2026 तक संचालित की जाएगी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, जिले की समस्त ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत वर्तमान में रहने वाले मतदाताओं के संबंध में उनकी स्थिति की भौतिक पुष्टि करते हुए मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जाएगा। इसके तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर विवरण एकत्रित करने और फीडिंग का कार्य 19 अगस्त से 29 सितंबर ...