हल्द्वानी, जुलाई 11 -- हल्द्वानी। ओखलकांडा ब्लॉक की बड़़ौन क्षेत्र पंयायत सीट पर बचुली देवी का नामांकन रद्द किए जाने के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने हल्द्वानी पहुंचकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के कैंप कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरओ, विधायक और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मामले की जांच कराने और बचुली देवी से अभद्रता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रशासन ने मामला जीडी(जनरल डायरी) में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बड़ौन के ग्रामीण गुरुवार को पूर्व दर्जाधारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर बचुली देवी का नामांकन रद्द होने के विरोध में हल्द्वानी एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी दफ्तर में प्रदर्शन के बाद जुलूस लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के कैंप दफ्तर पहुं...