हरदोई, जनवरी 1 -- हरदोई, संवाददाता। पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय अभय कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची से संबंधित दावे और आपत्तियां प्राप्त की गईं। अब छह जनवरी तक इन सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सात जनवरी से 12 जनवरी तक निस्तारित दावों और आपत्तियों से संबंधित अभिलेख संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराए जाएंगे। इसके बाद 13 जनवरी से 29 जनवरी तक मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं के नाम शामिल करने और अपात्र पाए गए नामों को हटाने की प्रक्रिया चलेगी। 30 जनवरी से पांच फरवरी तक पूरक मतदाता सूचि...