महाराजगंज, अक्टूबर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान अंतिम दौर की ओर पहुंच रहा है। अनुमान है कि इसमें करीब डेढ़ लाख से अधिक मतदाता बढ़ सकते हैं। अब तक कुल एक लाख 27 हजार 331 मतदाता बन चुके हैं। वहीं 64829 मतदाताओं का नाम काटा गया है। बीएलओ मतदाताओं के डेटा को बीएलओ मोबाइल एप के माध्यम से अंतिम रूप देने में जुटे हैं। मतदाता पुनरीक्षण अभियान 19 अगस्त से चल रहा है। बीएलओ घर घर जाकर मतदाता बनाने का कार्य पूरा करके डेटा को ऑनलाइन फीड कर रहे हैं। 25 नवंबर से चार दिसंबर तक मतदान केंद्र, स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांक, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची का डाउनलोडिंग,फोटो प्रतियां कराया जाएगा। इसके बाद पांच दिसंबर को मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जाएगा। छह दिसंबर से 12 ...