रामपुर, सितम्बर 27 -- अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनावों के लिए डीपीआरओ के नेतृत्व में बनी एक समिति जिले की सभी ग्राम पंचायतों के आरक्षण की समीक्षा करेगी और फिर इसके बाद नए सिरे से चक्रनुमा आरक्षण को तैयार कर लागू किया जाएगा। आरक्षण की इस पूरी प्रक्रिया में चार से पांच माह का समय लग सकता है। उम्मीद है कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों का नया आरक्षण दिसंबर या जनवरी में जारी हो जाएगा। अगले वर्ष 2026 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं और इसके लिए शासन स्तर से तैयारियों को शरू कर दिया गया है। 29 सितंबर तक मतदाता पुनरीक्षण का काम हो रहा है। इधर, पंचायती राज विभाग ने भी अपने स्तर से चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले ग्राम पंचायतों का आरक्षण तय होगा। वर्ष 2021 के पंचायत चुनावों में जो आरक्षण हुआ हुआ ...