महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए निर्वाचन कार्यालयों में तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। राज्य चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के अधिकतम खर्च की सीमा, नांमाकन पत्र का मूल्य व जमानत धनराशि निर्धारित कर दिया है। इसके क्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय भी औपचारिक तैयारी में जुट गया है। माना जा रहा है कि चुनाव निर्धारित समय पर ही हो सकते हैं। इसमें प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र के मूल्य, जमानत धनराशि और चुनाव प्रचार की अधिकतम खर्च की सीमा को निर्धारित किया गया है। इसमें पिछले 2021 के पंचायत चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में शुल्क, धनराशि बढ़ा दी गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष प्रसाद ने ...