बागपत, जून 9 -- निदेशक पंचायती राज ने गांवों की आबादी का विवरण मांगा है, जिसे 20 जून तक शासन को भेजने के निर्देश दिए गए है। निदेशक पंचायती राज के इस पत्र ने गांवों में खलबली मचा दी है। क्योंकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांव, क्षेत्र और वार्डों के परिसीमन के बाद आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। आबादी के आधार पर शासन आरक्षण की गाइडलाइन जारी करेगा। जिसके लिए जिले से ग्राम सभावार कुल जनसंख्या, जनजाति, अनुसूचित जाति, ओबीसी और सामान्य विवरण दिया जाएगा। यह विवरण साल 2011 की जनगणना के आधार पर तैयार होगा। साल 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में यहां 245 गांवों में प्रधान का चुनाव हुआ था। छह ब्लॉकों के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत के 20 वार्ड के लिए सदस्य चुने गए थे। साल 2022 में हुए नगर पंचायत के चुनाव के दौरान परिसीमन क...