महाराजगंज, अगस्त 19 -- महराजगंज, निज संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए मंगलवार से मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू हो रहा है। इसमें बूथ लेबल अधिकारी (बीएअलो) घर घर जाकर सर्वे करते हुए मतदाताओं से संबंधित जानकारी इकट्ठा कर रजिस्टर पर दर्ज करेंगे। इसके बाद फार्म भरवाकर नए मतदाता बनाने, संशोधन करने व नाम काटने का फार्म भरा जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मुनीष प्रसाद ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अब 19 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ गांव के प्रत्येक घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे। इसमें एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वालों को नया मतदाता बनाने की कार्यवाही की जाएगी। मृतकों का नाम काटने की कार्यवाही भी की जाएगी। इसमें बीएलओ सभी सूचनओं को रजिस्टर पर दर्ज करेंगे। इसमें कोई गा...